Homeभीलवाड़ासूदखोरो से परेशान होकर किया था भाजपा नेता ने सुसाइड, 12 दिन...

सूदखोरो से परेशान होकर किया था भाजपा नेता ने सुसाइड, 12 दिन बाद मिले सुसाइड नोट से हुआ खुलासा, आत्महत्या से पहले पीएम और सीएम को भी लिखा था पत्र

भीलवाड़ा । आसींद विधानसभा के पूर्व प्रधान लक्ष्मी लाल साहू के ससुर और भाजपा नेता 65 वर्षीय लादू लाल तेली निवासी मारवो का खेड़ा ने आत्म हत्या क्यूं की इसका खुलासा 12 दिन बाद घर से मिले सुसाइड नोट से हुआ । भाजपा नेता ने सूदखोरो से परेशान होकर जहर खाकर अपनी जान दे दी थी और जहर मंदिर में जाकर खाया था लादू लाल का तीन दिन तक अस्पताल में इलाज भी चला था लेकिन उपचार के दौरान मौत हो गई थी । आत्महत्या करने से पहले मृतक ने प्रधान मंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर सूदखोरो से अपनी जान बचाने की गुहार लगाई थी वही सुसाइड से 2 दिन पहले भीलवाड़ा एसपी को परिवाद भी दिया था । 12 दिन बाद घर की साफ सफाई में लादू लाल के पुत्र को पिता द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट मिला जिसमे लादू लाल द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा हुआ। सुसाइड नोट मिलने के बाद राजनीतिक गलियारों में ब्याज माफियाओं के खिलाफ हलचल मच गई है । मृतक के पुत्र कन्हैया लाल ने आसींद कस्बे के ब्याज माफियाओ सहित 9 लोगो के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है । सुसाइड नोट में चांदमल मेवाड़ा आसींद, संदीप मेवाड़ा आसींद, नोरत मेवाड़ा आसींद , देवीलाल मेवाड़ा आसींद, ताराचंद मेवाड़ा आसींद, धापू देवी खटीक दौलतगढ़ आसींद, हरिशंकर शर्मा बनेड़ा, अनिता शर्मा बनेड़ा, सत्यनारायण जोशी, राधेश्याम मांडमया, लादू नाथ योगी तिलौली, लादू नाथ दौलतगढ़, विष्णु सिंह मालास मांडल, चैनसिंह दोलपुरा देवगढ़ सहित अन्य एक दर्जन व्यक्ति शामिल है जिन पर आरोप है सुसाइड नोट में 50 लाख के बदले 3 करोड़ रु वसूलने और मूल रकम के साथ ब्याज का तकाजा कर परेशान करने का आरोप लगाया है । आसींद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

IMG 20250617 WA0069

पीएम को लिखा पत्र

IMG 20250617 WA0070

सुसाइड नोट 

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES