Homeबीकानेरसुद्रासन के खिलाड़ियों का सूरतगढ़ में दबदबा,

सुद्रासन के खिलाड़ियों का सूरतगढ़ में दबदबा,

सुद्रासन के खिलाड़ियों का सूरतगढ़ में दबदबा,

झुंझुनूं की टीम को 14 -1से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश।

मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी

डिडवाना:- स्मार्ट हलचल/डिडवाना जिले के ग्राम सुद्रासन मे स्थित अरीना सोकर अकादमी की छात्रा खिलाडियों का सूरतगढ़ जिला गंगानगर मे भारी दबदबा रहा! गंगानगर जिले के सूरतगढ़ मे चल रही अंडर-14 छात्रा राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता मे जैसलमेर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए सुद्रासन की बालिकाओ ने पहला मैच अजमेर जिले को 2-1 से व क्वाटर फाइनल मे लगातार दूसरा मैच झुंझुनू जिले की टीम को 4-1 के अंतराल से हराकर सेमीफाइनल मे प्रवेश किया है !
जिसमे अब तक के टीम की कैप्टन हिना खान का डिफ़ेंस मे बेहतरीन प्रदर्शन रहा है व टीम मे शामिल तनिशा खान,आफरीन
बानो,हंसिका,अमृता,नव्या,रुचिका, ऋतिक,सनाया खान,प्रीति,अक्षिता,प्रतिज्ञा सैन,खुशबु व इस प्रतियोगिता की सबसे शानदार गोलकीपर प्रतिज्ञा मेहरा का बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं!
अकादमी के सरक्षक शादाब उस्मानी के उपलक्ष्य मे इस गाँव के खिलाडियों के लिए विधालय प्रतियोगिता के अलावा राजस्थान की प्रतियोगिताओं मे अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला हैं टीम के साथ टीम कोच राजीब दास, टीम मनेजर सुमन वर्मा व ताबिश उस्मानी भी मौजूद हैं!
अकादमी का अगला सेमीफाइनल मैच बीकानेर जिले की टीम से होना है जो की राजस्थान की अब तक की सबसे सर्वश्रेष्ठ टीम बताई गई हैं!

डिडवाना के मारवाड ग्रुप ऑफ चयरमेंन डॉ.सोहन चौधरी व अकादमी के इस्पौंसर शहजाद कुरेशी व गाँव के शारीरिक शिक्षक देव करण सूबेदार, सरपंच भागीरथ जी व सभी ग्राम वासियों ने टीम को जीत की बधाई देते हुए सेमीफाइनल मे प्रवेश करने के लिए शुभकामनाएं दी!

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES