Homeभीलवाड़ासुलतानगढ़ में सार्वजनिक हैंडपंप की जगह पर नीम खुदवाकर कब्जा किया, 15...

सुलतानगढ़ में सार्वजनिक हैंडपंप की जगह पर नीम खुदवाकर कब्जा किया, 15 साल पहले ग्राम पंचायत ने पीने के पानी के लिए लगाया था

बनेड़ा । बनेड़ा की ग्राम पंचायत सालरिया कलां के गांव सुल्तानगढ़ में वार्ड नंबर दो नायको का मोहल्ला में देवनारायण मंदिर का आम रस्ता है और उस रस्ते पर करीब 15 साल पहले ग्राम पंचायत द्वारा हेड पंप पीने के पानी के लिए लगाया था। मोहल्ले में एकमात्र हेड पंप है जिसे पूरा मोहल्ला पानी पीता है। विगत दिनों से सुल्तानगढ़ निवासी विनोद गुर्जर (ग्राम सेवक),पवन गुर्जर/ घीसू गुर्जर ने अवैध रूप से अपने बाड़े बनाने के लिए निम खुदवाकर अपने कब्जे में लिया है। सामने स्थित देवीलाल प्रजापत का बाडा़ के सामने मुख्य दरवाजे को भी अपने कब्जे में ले लिया है साथ ही उनको सूचना देने पर उनके द्वारा धमकियां मिल रही है,जिसकी सूचना थाना बनेड़ा उपखंड अधिकारी महोदय बनेड़ा को भी सूचित किया गया है पर उनके द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई है । ग्रामीणों ने अतिक्रमण को हटाने की मांग की है ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES