मोड़ का निम्बाहेड़ा । आसींद पंचायत समिति सेक्टर के बराना ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों का सोमवार दोपहर में लोकार्पण किया गया, वहीं पंचायत क्षेत्र के सुलवाडा में महाराणा प्रताप खेल स्टेडियम सहित 8 विकास कार्यों का भाजपा विधायक ने लोकार्पण किया ओर विधायक ने पंचायत क्षेत्र में कई विकास कार्य की घोषणा की.सुलवाड़ा गांव में महात्मा गांधी नरेगा कार्य योजना के तहत बने खेल स्टेडियम सहित स्कूल में कक्षा कक्ष एवं सुलवाड़ा वह दूदीया गांव में विश्रांति गृह, माताजी मंदिर के पास पनघट एवं पार्किंग के कार्य का लोकार्पण किया. सुलवाड़ा में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में भाजपा के विधायक ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के राज में किसी भी पंचायत में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं आने देंगे, भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हर पंचायत सेक्टर में पहले भी विकास कार्य करवाए हैं और अभी विकास के कार्य करवाएंगे. वहीं केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. वहीं बराना ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस पंचायत में उच्च क्वालिटी के विकास कार्य हुए हैं, अन्य पंचायत को भी इस पंचायत से प्रेरणा लेकर विकास के कार्य करवाना चाहिए. वही महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के डायरेक्टर विष्णु पारीक बराणा द्वारा पंचायत सेक्टर में लगातार 15 वर्षों से अधिक समय में कहीं विकास कार्य हुए हैं, वहीं विधायक ने कहा कि चुनाव के बाद सभी को आपसी मनमुटाव को भूलाकर विकास के कार्य में सहयोग करना चाहिए, सरपंच जनता द्वारा चुना हुवा जनप्रतिनिधि है, कांग्रेस या बीजेपी पार्टी मे बिना भेदभाव किए हुए जनहित में कार्य करें . ताकि जनता में लगातार भरोसा बना रहे वही महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सदस्य उदयपुर के सदस्य विष्णु पारीक बराणा ने संबोधित करते हुए कहा कि समस्त पंचायत में विकास के कार्य की कमी नहीं आने देंगे. आदर्श शमशान घाट सहित खेल मैदान की चार दिवारी एवं अन्य कार्य के लिए विधायक से सहयोग करने की मांग की . इस मौके पर विधायक ने सुलवाड़ा गांव में शमशान घाट एवं खेल मैदान की चार दिवारी सहित के विकास कार्य करवाने की घोषणा की .


