मुकेश खटीक
मंगरोप।सरकारी स्कूल के अध्यापक एवं हमीरगढ़ निवासी उदयलाल सालवी की पुत्री सुमन सालवी ने शिक्षा के क्षेत्र में क्षेत्र का नाम रोशन किया है।द बुद्ध लाइब्रेरी की सक्रिय सदस्या सुमन सालवी ने गुरु गोविंद जनजाति विश्वविद्यालय,बांसवाड़ा से विशेष शिक्षा(बी.एड.)स्नातक पाठ्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए यूनिवर्सिटी टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है।अपनी इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए सुमन सालवी को राजस्थान के महामहिम राज्यपाल हरीभाऊ बागडे द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।सुमन की इस सफलता से न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है।गोल्ड मेडल प्राप्त कर अपने पैतृक गांव हमीरगढ़ पहुंचने पर सुमन का भव्य स्वागत किया गया।बस स्टैंड पर बड़ी संख्या में ग्रामीण,परिजन और शुभचिंतक एकत्रित हुए।ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच सुमन को माला पहनाकर सम्मानित किया गया और शुभकामनाएं दी गईं।ग्रामीणों ने सुमन की मेहनत,अनुशासन और लगन की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कहा कि सुमन सालवी की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी।सुमन ने अपनी सफलता का श्रेय माता स्व.लाडदेवी-पिता उदयलाल सालवी,गुरुओं तथा द बुद्ध लाइब्रेरी से मिले मार्गदर्शन को दिया।


