लक्ष्मण मेघवंशी
खजुरी । जहाजपुर उपखण्ड क्षेत्र के उलेला ग्राम पंचायत के नजदीक सुंदरगढ़ गांव मे एक पैंथर का शावक नजर आया जिससे गांव मे ह्ड़कंप मच गया घटना नुवागण माताजी के मंदिर कें पास की बताई गई है इस बीच गांव के लोगो की भीड़ जमा हो गई, सुचना पर जनसेवक परमेश्वर मीणा ने वनकर्मी भेरुलाल मीणा को सूचना दी जंगल मे बकरी चराने वालों मे दहशत जैसी हालत बन गईं । इस शावक के साथ बड़ा परिवार होने की संभावना जताई जा रही हैं हल्ला होने से पेंथर दहाड़ते हुए झाड़ियों मे छिप गया इस दौरान कई लोगो की भीड़ जमा हो गईं ।













