स्मार्ट हलचल/
बाल कलाकारों द्वारा संगीतमय सुंदरकांड व भजन संध्या का आयोजन
बिजौलियां।स्मार्ट हलचल/बिजौलियां बड़ा दरवाज़ा के अंदर, चित्तौड़ा गली में शनिवार रात को संगीतमय सुंदरकांड व भजनों का संगीतमय आयोजन हुआ। आयोजन मंडल के शैलेश चित्तौड़ा ने बताया कि शाम 7:00 बजे चित्तौड़ा गली के मोतबीर लोगों द्वारा दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना के साथ संगीतमय सुंदरकांड का शुभारंभ किया गया साथ ही भजनों का आयोजन भी हुआ। भजनों पर सभी महिलाएं झूठ उठी । सभी जनों ने सुंदरकांड का सामूहिक सस्वर वाचन किया।
संगीतमय सुंदरकांड और भजनों की प्रस्तुति हर्ष शर्मा म्यूज़िकल ग्रुप बिजौलियां के बाल कलाकारों निखिल गौड़, हर्ष गौड़, रवि सेन और गोपाल पटवा द्वारा दी गई। आयोजन में शामिल सभी लोगों को प्रसादी वितरित की गई। इस अवसर पर समस्त चित्तौड़ा गली के नागरिक, महिलाएं और कस्बे के देवी लाल कोली,अशोक विजयवर्गीय, शिव चित्तौड़ा, घनश्याम चितौडा, गोपाल सोनी, नवीन चित्तौड़ा, दिनेश गौड़, घनश्याम गौड, अरुण शर्मा, नितिन चित्तौड़ा, दुर्गा शंकर चितौड़ा, निलेश चित्तौड़ा, महेश शर्मा, गोपाल लाल स्वर्णकार, पूर्व उपनिदेशक अरूण कुमार चित्तौड़ा, राजेंद्र चित्तौड़ा, शिवनारायण चित्तौड़ा, महेश चित्तौड़ा, अनिल चितौडा, हेमन्त चित्तौड़ा, गणेश सोनी, श्याम सोनी, दीपक सोनी, शम्भू लाल शर्मा,पवन चितौडा आदि शामिल रहे।