Homeभीलवाड़ासुन्दरपुरा को पुनर्गठित ग्राम पंचायत गुन्दली से ग्राम पंचायत कोचरिया मे यथावत...

सुन्दरपुरा को पुनर्गठित ग्राम पंचायत गुन्दली से ग्राम पंचायत कोचरिया मे यथावत रखने की मांग, जिला कलेक्टर, विधायक पितलिया को सौपा ज्ञापन

सत्यनारायण सेन@गुरलाँ
गुरलाँ क्षेत्र के सुन्दर पुरा ग्राम वासीयों ने सैकड़ों लोगों के साथ जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जिसमें सुन्दर पुरा राजस्व ग्राम सुन्दरपुरा शुरू से ही ग्राम पंचायत कोचरिया के साथ शामिल रहा है। जिला कलेक्टर सा. द्वारा जारी आदेश दिनांक 7 अप्रैल 2025 को आदेश कमांक/परावि/पुनर्गठन/2025/67179-188 के तहत सुन्दरपुरा को पुनर्गठित ग्राम पंचायत गुन्दली में जोडने का निर्णय लिया। गुन्दली लगभग 12-15 कि.मी. दूर है और आने-जाने का कोई सीधा रास्ता नही है। गुन्दली जाने के लिए पहले रामपुरिया पंचायत से होकर बांसडा पंचायत होकर गुन्दली जाना होगा जो सुन्दरपुरा ग्राम के लिए पंचायत जाने के लिए आवागमन में बहुत परेशानी होगी। कोचरिया महज 3 कि.मी. ही है जिस पर सडक डामरीकरण हो रखी है और भीलवाडा शहर के आने-जाने के मध्य होने से हर कोई साधन मिल जाता है ग्राम सुन्दरपुरा में 1600-1700 जनसंख्या निवास करते है।
अन्य पंचायतो में पंचायत हेडक्वाटर पर ही उच्च माध्यमिक विद्यालय है परन्तु सुन्दरपुरा एक राजस्व ग्राम होते हुए भी यहा पर उच्च माध्यमिक विद्यालय है। बिमार होने पर सुन्दरपुरा में हॉस्पीटल बना हुआ है इस तरह की सारी सुविधा सुन्दरपुरा में स्थित है। सुन्दरपुरा एक पंचायत बनने योग्य ग्राम है।
सुन्दरपुरा भीलवाड़ा जिले से 22 कि.मी. दूर है सुन्दरपुरा के 85 प्रतिशत लोग कारीगर मिस्त्री का कार्य करते है जो हमेशा भीलवाडा में आना रहता है ग्राम पंचायत कोचरिया इसी रास्ते पर होने से आने-जाने को परेशानी नहीं रहती। और शहरी क्षेत्र की ओर आने-जाने के हमारे बच्चो को अच्छी शिक्षा ओर रोजगार मिल ज्ञापन में उपस्थित
उप सरपंच भगवती लाल कुमावत,
सरपंचपति रामदयाल बैरवा,
नारायण लाल कुमावत एडवोकेट
दिनेश गुर्जर एडवोकेट ,पवन कुमावत ,धर्मराज कुमावत सुरेश कुमावत ,संवारमल गुर्जर सहित सैकड़ों ग्रामवासी सुन्दरपुरा के ज्ञापन के दौरान कलेक्टर कार्यालय पर मौजूद रहे

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES