बिजोलिया। क्षेत्र में चोरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है की आम जनता का जीना मुश्किल हो गया है । आबादी क्षेत्रों में सुने मकानों को चोर अपना निशाना बना रहे है । बिजोलिया में शुक्रवार शाम चारभुजा चौक में एक सुने मकान को चोरों ने टारगेट पर लिया जहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया । जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला गीता पाराशर कथा सुनने गई थी पीछे से मकान पर कोई नही था । चोरों ने मौके का फायदा उठाया और घर के पास निर्माधीन मंदिर की दीवार फांद कर चोरों ने घर में प्रवेश किया और वहां से 10 हजार रु नकद और कीमती सामान ले उड़े । जब महिला वापस घर पहुंची तो कमरे के टालें टूटे हुए थे और सारा समान अस्त व्यस्त पड़ा था । जिससे घर में चोरी होने का पता चला बाद में पीड़िता ने आस पड़ोस के लोगो को इसकी जानकारी दी । सूचना पर बिजौलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करने के बाद चोरों की तलाश शुरू की ।