Homeसीकरनशे के सौदागरों के खिलाफ सुनेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ब्राउन शुगर...

नशे के सौदागरों के खिलाफ सुनेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ब्राउन शुगर की तस्करी करते 2 धराए

सुनेल 25 सितंबर।स्मार्ट हलचल|सुनेल थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे के सौदागरों के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने ब्राउन शुगर के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने तस्करों की निशानदेही पर 9.08 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किए हैं. बरामद ब्राउन शुगर की अनुमानित कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा पुलिस ने तस्करों के पास से एक मोटरसाईकल जब्त की है. इसकी पुष्टि झालावाड़ एसपी अमित कुमार ने की है.
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि जिले में विशेष निगरानी एवं अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस मुख्यालय द्वारा संगठित अपराधो की रोकथाम एवं अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन एवं सुनील कुमार वृत्ताधिकारी वृत्त पिडावा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी थाना सुनेल सुनील वर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम द्वारा रोशनबाडी बायपास रोड सुनेल पर गश्त के दौरान गुरुवार को मुजरिम विधा सागर पुत्र माधुलाल जाति धाकड उम्र 46 साल निवासी बंदा थाना रामगंजमण्डी जिला कोटा ग्रामीण व घनश्याम पुत्र रामगोपाल जाति धाकड उम्र 47 साल निवासी बीड नयागांव थाना भानपुरा जिला मन्दसौर एमपी से अवैध मादक पदार्थ 9.08 ग्राम स्मैक जब्त कर गिरफ्तार किया व मादक पदार्थ तस्करी में उपयोग में ली जा रही एक मोटरसाईकिल रजि. नम्बर आरजे 33 एसएच 6082 को जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES