Homeभरतपुरसुनेल की युवा पत्रकार मेघा जैन को हाड़ौती गौरव सम्मान से नवाजा

सुनेल की युवा पत्रकार मेघा जैन को हाड़ौती गौरव सम्मान से नवाजा

झालावाड़ जिले में हर्ष-बधाईयों का तांता लगा

स्मार्ट हलचल /रणवीर सिंह चौहान भवानी मंडी
झालावाड़ जिले में अपनी दबंग व निर्भीक पत्रकारिता के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाने वाली सुनेल की युवा पत्रकार सुश्री मेघा जैन को कोटा में न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी द्वारा “हाड़ौती गौरव” सम्मान से नवाजा गया। उन्हे शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया व मंच से उनके द्वारा किए गए कार्यों की मुक्त कण्ठ से सराहना की गई। यहां गौरतलब है कि मेघा जैन को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित प्रशासनिक स्तर व निजी क्षेत्र की संस्थाओं द्वारा दो दर्जन से अधिक बार सम्मानित किया जा चुका है। हाड़ौती गौरव सम्मान उन्हें मुख्य अतिथि हाड़ौती एफसीसंभाग होलसेल व्यापार संघ के अध्यक्ष पंकज बागड़ी, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन डॉ.अनिल व्यास, संस्था सचिव डॉ. के. के. शर्मा, झालावाड संयोजक पुखराज जैन, डॉ. के. के. पारीक के कर कमलो द्वारा प्रदान किया। सुश्री मेघा जैन की प्रतिभा व उनके सेवा कार्यों के बारे में जानकर अतिथियों ने जैन को बधाई देते हुए उनकी हौंसला अफजाई कर उनकों निरंतर अपनी लेखनी के माध्यम से समाज की सेवा के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में कोटा संभाग के गणमान्य हस्तियां, समाज सेवी, पत्रकार, कलाकार, प्रबुद्यजन आदि उपस्थित रहे।
*सुनेल सहित झालावाड़ जिले में हर्ष की लहर
पत्रकार सुश्री मेघा जैन को एक ओर विशिष्ट सम्मान से नवाजे जाने पर सुनेल क्षेत्र सहित झालावाड़ जिले में हर्ष की लहर है। राजनैतिक शख्सियतों गणमान्य लोगों, पत्रकारों ने उन्हे बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES