भीलवाड़ा । शहर के कोतवाली थाने में निर्वतमान कोतवाल गजेंद्र सिंह के तबादले के बाद रिक्त पद पर सुनील चौधरी को लगाया गया जिहोने गुरुवार को शुभ मुहूर्त में पदभार ग्रहण कर लिया । यानी अब से सिटी कोतवाली की कमान इंस्पेक्टर सुनील चौधरी के हाथ रहेगी । पदभार के दौरान चौधरी बोले जनता का विश्वास और कानून-व्यवस्था सर्वोपरि है । क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अपराध और अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा । महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा । बदमाशो पर सख्त कार्यवाही की जाएगी । आपको बता दे सीआई सुनील चौधरी इससे पूर्व नागौर जिले में और रायला थाने में भी अपनी सेवाए दे चुके है ।


