Homeराजस्थानजयपुरअंबेडकर सनराइज और अंबेडकर नाइट राइडर्स ने जीता मैच

अंबेडकर सनराइज और अंबेडकर नाइट राइडर्स ने जीता मैच

अंबेडकर सनराइज और अंबेडकर नाइट राइडर्स ने जीता मैच
* राजवीर को मेन आफ द मैच घोषित किया

(हरिप्रसाद शर्मा)

पुष्कर/अजमेर/स्मार्ट हलचल/ तीर्थराज पुष्कर के मेला मैदान में अंबेडकर प्रीमियम लीग सीजन 3 क्रिकेट प्रतियोगिता का 4 दिन दो मैच खेले गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्धेश्वर बालाजी अम्बेडकर क्लब और अम्बेडकर सनराईज के बीच यह मैच खेला गया। जिसमे सिद्धेश्वर बालाजी अम्बेडकर क्लब ने पहले खेलते हुए राजवीर रावत के 53 रनो की मदद से 12 ओवर मे 95 रन बनाए ओर अम्बेडकर सनराईज राहुल बंजारा के ताबड़तोड़ 36 रनो से बहुत रोमांचक जीत हासिल की ।राकेश ने 17 रन बनाए व 2 विकेट लिए उन्हे मेन आफ द मैच घोषित किया गया । दूसरा मैच अम्बेडकर 11 ओर अम्बेडकर नाइट राइडर्स के बीच खेला गया अम्बेडकर 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजवीर की घातक गेंदबाजी 5 रन पर 3 विकेट के सामने 46 रन पर आँल आउट हो गई। अम्बेडकर नाइट राइडर्स ने आसानी से मैच जीत लिया राजवीर को मेन आफ द मैच घोषित किया गया । प्रवक्ता भूपेंद्र तिगाया ने बताया कि गुरुवार को
अम्बेडकर पुष्कर पाईराइट्स ओर अम्बेडकर रोयल के बीच 2:30 बजे,अम्बेडकर पुष्कर इन्डियनस ओर अम्बेडकर लायन्स के बीच 4:30 बजे मैच खेला जाएगा।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES