sunrisers hyderabad batsmen: सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर ट्रेविस हेड ने आईपीएल के 35वें मुकाबले में तहलका मचा दिया. हेड ने महज 16 गेंदों पर अपना अर्धशतक ठोका. शुरुआती 5 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद अपने 100 रन पूरे कर लिए. यह आईपीएल इतिहास का शुरुआती 5 ओवर में सबसे ज्यादा रन है. इससे पहले आईपीएल में शुरुआती 5 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपरकिंग्स के नाम था जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 2014 में 6 ओवर में 100 रन का आंकड़ा छूआ था. हेड 32 गेंदों पर 89 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 278.11 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल थे वहीं अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों पर 46 रन ठोक डाले जिसमें 2 चौके और 6 छक्के शामिल थे. अभिषेक ने 383.33 के स्ट्राइक रेट से रन कूटे.
पारी के तीसरे ही ओवर में उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। उन्होंने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर एनरिच नोर्तजे के खिलाफ छक्का मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया। पहले ओवर में हेड ने खलील अहमद के खिलाफ 15 रन बनाए। फिर दूसरे ओवर में उन्होंने ललित यादव के खिलाफ 17 रन जड़े। तीसरे ओवर में नॉर्तजे को 22 रन जड़कर 16 गेंदों पर 54 रन ठोक दिए। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी हुई।
आईपीएल में पॉवरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर
125/0 – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2024*
105/0 – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 2017
100/2 – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स, 2014
90/0 – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस, 2015
88/1 – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2024*
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs DC) ने शुरुआती 6 ओवर में यानी पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 125 रन बना लिए. यह आईपीएल इतिहास में पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले 2017 में कोलकाता नाइटराइडर्स ने आरसीबी के खिलाफ बिना कोई विकेट गंवाए 105 रन बनाए थे. आईपीएल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ट्रेविस हेड (Travis Head) ने अपने नाम कर लिया. उन्होंने शुरुआती 6 ओवर में 26 गेंदों पर 84 रन बना लिए थे. यह आईपीएल इतिहास का पावरप्ले में किसी बल्लेबाजी का सर्वोच्च निजी स्कोर है. इससे पहले यह रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम था जिन्होंने 2019 में केकेआर के खिलाफ 25 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए थे.