Homeभीलवाड़ासुनसान मार्ग पर युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, पुलिस...

सुनसान मार्ग पर युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, पुलिस ने जांच तेज की

मुकेश खटीक
मंगरोप।थाना क्षेत्र के मंडपिया चारणान से माधोपुर मार्ग पर स्थित क्रिकेट मैदान के पास रविवार सुबह एक अज्ञात युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही मंगरोप थाना प्रभारी विजय मीणा पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल को घेराबंदी कर जांच शुरू की।पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में शव के पास से एक मोबाइल फोन, बीएसएल फैक्ट्री की कैंटीन का कूपन, गणेश छाप तंबाकू, दो बादाम ऑयल के पाउच और एक लंच बॉक्स बरामद हुए हैं। वहीं, घटनास्थल से करीब 200 मीटर की दूरी पर युवती की एक जोड़ी चप्पल, शराब और बियर की खाली बोतलें भी मिली हैं, जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।थाना प्रभारी मीणा ने बताया कि एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं। फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो सकी थी, लेकिन बाद में बरामद कार्ड से सुराग मिला। पुलिस को मौके से मिले बीएसएल फैक्ट्री के कैंटीन कार्ड पर “ललता” नाम अंकित मिला। फैक्ट्री प्रबंधन से पूछताछ करने पर यह युवती चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं क्षेत्र की निवासी पाई गई। इसके बाद युवती के परिजनों को सूचना दे दी गई है।घटना की जानकारी पर एडिशनल एसपी पारसमल जैन, आईपीएस माधव उपाध्याय सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। अधिकारियों ने थाना पुलिस को साक्ष्य सुरक्षित रखने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।पुलिस अब युवती की मौत के कारणों और संभावित आरोपियों का पता लगाने के लिए मंडपिया और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार रात करीब 8.30 बजे गांव के कुछ बच्चे शौच के लिए गए थे, जिन्होंने माधोपुर रोड पर एक युवती को अकेले खड़ा देखा था। उन्हें लगा कि कोई साया है, जिसके चलते वे डरकर भाग गए। यह जानकारी पुलिस को दी गई है, जिससे घटना का समय अनुमानित रूप से तय किया जा रहा है।घटनास्थल पर बाद में जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव भी पहुंचे और अधिकारियों से जांच की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि घटना के हर पहलू की गहन जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।इस घटना से स्थानीय क्षेत्र में दहशत और जिज्ञासा का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने मांग की है कि पुलिस मामले का जल्द खुलासा करे ताकि क्षेत्र में फैली आशंकाओं पर विराम लग सके।

IMG 20251109 115026
Oplus_16908288
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES