जयपुरः हाल ही में पंकज त्रिपाठी की फिल्म कागज रिलीज हुई है. इस फिल्म को सलमान खान फिल्मस और सतीश कौशिक एंटरटेनमेंड प्रोडक्शन हाउस ने मिलकर बनाया है. इस फिल्म में सलमान के फैंस के लिए एक बेहद ही क्यूट सरप्राइज छिपा हुआ है. जी हां, असल में इस फिल्म में सलमान ने अपनी आवाज में एक कविता रिकॉर्ड की है.
इस कविता के बोल कुछ इस तरह है कि कुछ नहीं है, मगर है सब कुछ भी…क्या अजीब चीज है ये कागज भी. ये लिरिक्स असीम अहमद अब्बासी ने लिखे हैं. इसमें कागज से आम जिंदगी से जोड़कर बताया गया है. हाल ही में सलमान की आवाज में ये वीडियो रिलीज किया गया है. जिसे फैंस का काफी प्यार मिल रहा है.
आपको बता दें कि ये फिल्म उत्तर प्रदेश के एक ऐसे शख्स की है, जिसे जिंदा होते हुए भी कागजों में मृत घोषित कर दिया जाता है. इसके बाद उसकी पूरी जिंदगी ये साबित करने में ही निकल जाती है कि वो जिंदा है कोई मुर्दा नहीं. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने मुख्यभूमिकाएं निभाईं है. ये लाल बिहारी मृतक की वास्तविक जीवन पर आधारित कथा है.