ओम जैन
शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल/मानपुरा क्षेत्र के आंगनबाड़ी द्वितीय केंद्र पर मंगलवार को सेक्टर सुपरवाईजर विजय लक्ष्मी जोशी द्वारा आगनबाड़ी के बच्चो के लिए कुर्सियां वितरण की गई। आगनबाड़ी में 15 कुर्सियां स्वयं की ओर से वितरित की गई। इससे पहले आगनबाड़ी में बच्चे जमीन पर ही बैठा करते थे। कुर्सियों से बच्चो को बैठने में और आसानी से पढ़ने में मदद मिलेगी। मानपुरा क्षेत्र का पहला ऐसा आंगनबाड़ी केंद्र होगा जहां बच्चो के बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था स्वयं सुपरवाइजर द्वारा की गई है। कुर्सी वितरण में बाल विकास परियोजना अधिकारी रुचि भूकल और सरपंच कंकू देवी ने सभी बच्चो को कुर्सी पर बिठाया। साथ ही ग्रामीण महिलाएं भी मौजूद रही है।
एलएस विजय लक्ष्मी जोशी बताया कि जन्मदिन पर बच्चो के लिए कुर्सी वितरण कर दिल में बहुत ख़ुशी है। साथ ही स्टॉफ का सदैव सहयोग रहा है। वहीं ग्रामीण महिलाओ ने सभी बच्चो के चेहरे पर ख़ुशी देख सुपरवाइजर का आभार प्रकट किया।