ओमप्रकाश शर्मा पावटा
स्मार्ट हलचल/पावटा/जिला कोटपुतली बहरोड़ में राष्टीय राजमार्ग 48 पर पावटा कस्बे के बावड़ी स्थित सिख समाज के गुरुद्वारे कलगिधर सिंह सभा साहिब में मिडलैंड लंगर सेवा सोसाइटी यू.के. एवम स्थानीय सिख समुदाय के सहयोग से 6 माह पूर्व नानक आसरा (वृद्धाश्रम) संचालित किया गया है। मिडलैंड लंगर सेवा सोसाइटी यू.के. संस्था के संस्थापक सरदार रणधीर सिंह ने बताया कि जयपुर जिले का यह पहला नानक वृद्धाश्रम पावटा कस्बे के बावड़ी गुरुद्वारे में संचालित किया गया है, जिसमे 50 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी पुरूष एवम महिला निशुल्क रह सकती है। जिसमे 25 महिला एवम 25 पुरुषों के लिए दो अलग अलग वार्ड बनाए गए हैं। जिनमें रहने,खाने, चिकित्सा, ए.सी सहित सभी सुविधाए निशुल्क उपलब्ध कराई गई है। बुजुर्गो को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए उनको अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एक ई रिक्शा की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है।