Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़बुजुर्ग पगड़ी धारियों ने किया एक देश एक चुनाव का समर्थन कहा...

बुजुर्ग पगड़ी धारियों ने किया एक देश एक चुनाव का समर्थन कहा देश हित में होगा यह निर्णय

बन्शीलाल धाकड़ 

स्मार्ट हलचल/छोटीसादड़ी उपखंड क्षेत्र के महुडिया गांव में सभी बुजुर्ग पगड़ी धारी एक साथ इकट्ठे हुए और सभी ने एक देश एक चुनाव का समर्थन करते हुए कहा कि एक देश एक चुनाव देश हित में है इसका हम समर्थन करते हैं हमारी उम्र तो पूरी हो चली है लेकिन हमारे आने वाली पीढ़ियां ओर खुशहाल बने इसके लिए देश में एक साथ चुनाव होने चाहिए, गांव के 105 वर्षीय बुजुर्ग धुरालाल जणवा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुवे कहा कि हमने आजादी के प्रारंभिक काल में भी एक देश एक चुनाव को देखा है वह भी देश हित में था और अब फिर से एक देश एक चुनाव हो, बुजुर्गों के साथ कार्यक्रम में एक देश एक चुनाव राजस्थान टीम के सदस्य किसान नेता सोहन लाल आंजना निंबाहेड़ा की उपस्थिति में मुख्य वक्ता सेवानिवृत अध्यापक यशराज जणवा ने सभी बुजुर्गों को संबोधित करते हुए एक देश एक चुनाव क्यों देश हित में आवश्यक है इसके बारे में जानकारी दी और कहा यदि देश में एक साथ चुनाव होते हैं तो लाखों कर्मचारी सेना के जवान,पुलिस प्रशासन और शिक्षकों का बहुत सारा समय बचेगा जिसका उपयोग वे सभी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में कर पाएंगे जिससे व्यवस्थाएं सुदृढ़ होगी और देश मजबूत होगा, यही नहीं अलग-अलग चुनाव होने से हजारों करोड रुपए जनप्रतिनिधियों के व देश के तथा आम जनता के जो खर्च हो रहे हैं उसकी बचत होगी यही नहीं अलग-अलग चुनाव होने से बार-बार जो आचार संहिताएं लगती है उससे भी विकास अवरुद्ध हो रहा है हमें एक देश एक चुनाव का आम जनता के हित में और देशहित में बढ़ चढ़कर समर्थन करना चाहिए ताकि हमारे भारतवर्ष का आने वाला भविष्य और सुनहरा हो सके। इस दौरान कार्यक्रम में धुरालाल,बग़दीराम, भेरूलाल, गेहरीलाल, गिरधारीलाल, रतनलाल , गंगाराम,भेरूलाल,नानालाल,गब्बलाल,रामेश्वर लाल सहित कई बुजुर्ग और युवा राज कुमार जनवा, ऊंकार लाल, विनोद, कन्हैयालाल, कारू लाल, गोपाल लाल,नटवर लाल आदि उपस्थित थे,सभी में हाथ खड़े करके,मुट्ठी भींच कर एक देश एक चुनाव का देश हित में समर्थन किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES