आसींद । रोहित सोनी
आसींद थाना क्षेत्र के सुराज गांव में चोरी की घटनाओं के खुलासे में पुलिस की सुस्ती को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश फैला हुआ है। वही मंगलवार देर रात फिर सुराज गांव के ही बस स्टैंड स्थित बद्री रायका के मकान से 10 भेड़ अज्ञात चोरों ने चोरी कर दिए। चोरी से खफा ग्रामीणों ने NH 148D गुलाबपुरा भीम मार्ग पर जाम लगा दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया। जाम की खबर मिलते ही आसींद के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया और कुछ ही देर बाद आसींद थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और 1 घंटे की समझाइस के बाद जाम खोला गया। लेकिन सबसे बड़ा सवाल की 3 महीने में आधा दर्जन चोरी की वारदाते हुई लेकिन अभी तक एक भी खुलासा नहीं हो पाया। ऐसे में अब आसींद पुलिस इस चोरी की वारदात का कब तक खुलासा करती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।