Homeभीलवाड़ाचोरों के हौसले बुलंद सुराज में दो मकानों व एक मंदिर को...

चोरों के हौसले बुलंद सुराज में दो मकानों व एक मंदिर को बनाया निशाना लाखों का माल पार

रोहित सोनी

आसींद । आसींद क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद है। चोर आए दिन गांव में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। दुकानों से किराणा का सामान तो कही घरों से सोना चांदी रुपये चोरी कर ले जाते है, तो कहीं खेत पर लगी कुए की मोटरों की चोरी की वारदात हो रही है। इतना ही नहीं आसींद के सुराज गांव में चोरों द्वारा भेड़ बकरी की चोरी करने की घटनाएं को भी अंजाम दे चुके हैं। बुधवार देर रात को NH 148D सुराज बस स्टैंड से आगे मुख्य सड़क के पास करण सिंह रावत के मकान में ताले तोड़ अलमारी से लाखों रुपए की जेवरात नगदी चोरी कर ले गये। पीड़ित करण सिंह रावत ने बताया रात को खाना खाने के बाद कमरे में सो गये थे। चोरों ने अलमारी रखी कमरे के ताले तोड़कर सोने चांदी के आभूषण व बीस हजार रुपए नगद ले गये। वही घटना से क़रीब 200 मीटर आगे चामुंडा माता मंदिर के दान पात्र तोड़कर पैसे ले गए। मोहल्ले में घन्ना लाल कुम्हार के घर के ताले भी चोरों ने तोड़े पर खटपट की आवाज सुन परिजन उठ जाने से चोर भाग निकले बुधवार अलसुबह ग्रामीणों ने आसींद थाने में सूचना दी, आसींद पुलिस सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह हेड कांस्टेबल शिवराज सुखारिया मय जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे। मौके पर जांच कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है। सुराज में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए सिरदर्द बन रही हैं, वहीं आमजन में चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली से विश्वास उठ रहा है। जून माह की शुरुआत से ही चोरियों का सिलसिला शुरू हुआ था जो अब तक जारी है। आये दिन गांव में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। घटना को अंजाम देने के बाद चोर आसानी से निकल भागते है। चोरों के हौसले बुलंद और बैखोप होते जा रहे है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES