रोहित सोनी
आसींद:- सुराज गाँव में नवसृजित सुराज ग्राम पंचायत के गठन पर शनिवार को ग्रामीणों ने क्षेत्र के विधायक जब्बर सिंह सांखला का पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ भव्य स्वागत किया। सुराज बस स्टैंड से तेजाजी महाराज चौक तक निकाली गई रैली में साफा, माला, ढोल-नगाड़ों और आतिथ्य की अनूठी ग्रामीण परंपरा के साथ विधायक का अभिनंदन किया गया। पूरे कार्यक्रम में उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला।
ग्रामीणों ने बताया कि नई पंचायत के गठन तथा सुराज से डोल का बाडिया रोड की स्वीकृति और प्रक्रिया में विधायक की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसी सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उपस्थित होकर विधायक के प्रति अपना समर्थन और कृतज्ञता व्यक्त की। विधायक सांखला ने ग्रामीणों का आभार जताते हुए कहा कि नवगठित ग्राम पंचायत से क्षेत्र में विकास कार्यों को नई दिशा और गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हुए दो प्रमुख सड़कों के कार्य शुरू कर दिए गए हैं, जबकि शेष सड़कें भी शीघ्र ही पूर्ण करवाई जाएँगी।
कार्यक्रम के दौरान सुराज के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सुराज को आसींद, जिला भीलवाड़ा में शामिल करने की मांग भी रखी। इस पर विधायक सांखला ने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों की यह मांग “बहुत जल्द पूर्ण कर दी जाएगी।” सुराज ग्राम पंचायत के गठन के साथ ही गाँव में विकास को लेकर नई आशा, उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का संचार स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।


