रोहित सोनी
आसींद:-सुराज गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 9 और 10 की 45 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण की गई। प्रधानाचार्य रामकृष्ण वर्मा ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बालिकाओं के लिए कई योजना चला रखी है इसी के तहत आज विद्यालय में साइकिल वितरण की गई। मुख्य अतिथि समाजसेवी जोगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अपने बचपन में साइकिल चलाने की स्कूल समय की यादों को ताज किया। रावत ने कहा कि विद्यालय से दूर रहने वाली और आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार की बेटियों के लिए यह योजना एक वरदान है। इस मौके पर जीवन सिंह रावत,नेनु गुर्जर, छगन लाल लूहार पारसमल रावल,जीवन खटीक,शराफत खान पठान नंदकिशोर वैष्णव मंजू शर्मा शीला गुर्जर पूजा रावत मंजू रेबारी किस्मत खटीक सहित ग्रामीण मौजूद रहे।