गुरला । मांडल थाना क्षेत्र के सुरास गांव में लादू लाल गाडरी के खेत पर मुकेश गाडरी घास काटने आया तो घास में 12 फिट लंबा अजगर दिखा तो अजगर की सुचना वन विभाग में वनरक्षक चंद्र प्रकाश को दी चंद्र प्रकाश ने रेस्क्यू टीम के नारायण लाल बैरवा को बुलाया। नारायण ने मौके पर पहुंच कर अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया। बैरवा ने बताया कि अजगर 12 फिट लंबा था और भूखे होने के कारण भोजन की तलाश में अजगर खेत की तरफ आ गया।। अक्सर अजगर भोजन की तलाश में घास में छिप कर अपने शिकार को दबोच कर कुंडली बना के उसका दम तोड देता है। यह सांप बिना जहर का होता हैं लेकिन कुंडली बना के शिकार को जकड़ लेता हैं,,अच्छी मसल पावर होने के कारण शिकार की हड्डिया तोड़ने में माहिर होते हैं।। अजगर दम घोटने में माहिर होता हैं अजगर सांप को इंग्लिश में इंडियन रॉक पायथन भी बोलते है वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में अजगर संरक्षण की सूची में आता हैं। अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू करने के बाद जंगल में सुरक्षित फॉरेस्ट एरिया में वन विभाग की मौजूदगी में रिलीज किया वन विभाग के रेंजर प्रशांत भट्ट,,वनपाल हरिशंकर विश्नोई,,वनरक्षक योगेन्द्र सिंह वनरक्षक रानी कंवर वनरक्षक रामस्वरूप विश्नोई रेस्क्यू टीम के नारायण लाल बैरवा आदि मौजूद रहे।