किशन खटीक
रायपुर12 सितंबर क्षेत्र के सुरास गांव में कल भगवान गणपति की प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम हुआ । सहाड़ा रायपुर विधायक लादू लाल पितलिया कार्यक्रम में शामिल हुए जहां कवि दिलखुश राव सुरास के नेतृत्व में उनका स्वागत सम्मान किया गया । सीताराम कुमावत ने बताया कि गांव के इतिहास में यह कार्यक्रम सबसे शानदार हुआ । ग्रामवासी डीजे की धुन पर 3 किलोमीटर की दूरी के रास्ते पर मस्ती के साथ नाचते रहे । कोठारी नदी के प्रवाहित जल में गणपति बप्पा मोरया के जयकारों और गांव सहित देश के मंगल की कामनाओ के साथ प्रतिमा विसर्जन किया गया। उक्त कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष और सुरास चौराया स्थित अमृत रिसोर्ट मालिक मुकेश कुमावत, प्यारचंद भूत, गोपाल जगदीश बोहरा, कन्हैया लाल, लादूलाल कुमावत, नारायण सिंह, प्रेमचंद, राजू, कैलाश, बाबूलाल कुमावत, पुजारी यश वैष्णव, रानू अंतिमा प्रीति सपना शर्मा, माधुरी राव, पुष्पा कुमावत सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।