स्मार्ट हलचल,सूरौठ। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव ललित तूनवाल ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की सहमति से कस्बे के वरिष्ठ कांग्रेस नेता बत्तू लाल मीणा को कांग्रेस का सूरौठ मंडल अध्यक्ष मनोनीत किया है। मीणा की नियुक्ति क्षेत्रीय विधायक भरोसी लाल जाटव की अभिशंसा पर की गई है। नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष बत्तू लाल मीणा पूर्व में जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं कांग्रेस एसटी मोर्चा के प्रदेश सचिव भी रह चुके हैं। मीना को पार्टी हित में कार्य करने एवं जल्द ही कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश दिए गए हैं।