अजीम खान चिनायटा
सूरौठ -स्मार्ट हलचल,तहसील मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर 1 मई से दूधिया रोशनी में एस पी एल किक्रेट प्रतियोगिता आयोजित होगी । कमेटी सदस्य राहुल मीणा , रिंकू मीना,विवेक आशीष, गोलू एवम दिनेश मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि करौली शूटिंग वॉल संघ के सचिव विश्राम मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई मीटिंग में आयोजन कमेटी के सदस्यों कों अलग-अलग जिम्मेदारीयां सौपी गई । गत सप्ताह से तैयार की जा रही क्रिकेट पिच पर टैंकर द्वारा पानी का छिड़काव कर रोलर चलाया जा रहा है । पिच को मंगलवार तक तैयार कर दिया जाएगा । प्रतियोगिता में अलवर ,भरतपुर, सवाई माधोपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, जिलों की 64 टीमों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है मैच नॉक आउट पद्धति से खिलाए जाएंगे एम्पायर का निर्णय सर्वमान्य रहेगा , डी आर एस सुविधा भी होगी । प्रतियोगिता में विजेता टीम को 1 लाख रुपये व शील्ड , उप विजेता टीम कों 51 हजार रुपए व शील्ड और तृतीय विजेता को 11 हजार व शील्ड , व चतुर्थ स्थान पर रहने वाली टीम को 51 सौ रुपए व शील्ड प्रदान की जाएगी । बेस्ट ऑफ प्लेयर के लिए किक्रेट बैट प्रदान किया जायेगा । भाग लेने वाली टीमों को कमेटी द्वारा निःशुल्क भोजन व्यवस्था की गई है ।प्रतियोगिता को लेकर सर्व समाज के युवा व खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है। मीटिंग में नरेंद्र बाबा, जाकिर हुसैन, केदार मीणा, गब्बर सिंह, लोकेश मीणा, हंसराज मीणा, पुरुषोत्तम बंशीबाल मगन मीणा, राजेश वकील, रिंकू मीणा, राहुल मीणा , विवेक, लव तिवारी ,आकाश, दिनेश, आशीष गोलू , सतीश मीणा, जवान सिंह ,आदि ने प्रतियोगिता को सफल बनाने के सुझाव दिए ।