अजीम खान चिनायटा
सूरौठ/स्मार्ट हलचल/तहसील के गांव खीप का पूरा में जगह-जगह गांव में हो रहे कीचड़ को सुखवाने के लिए जो लोग कीचड़ फैला रहे हैं उनकी सद्बुद्धि के लिए गांव वालों ने मिलकर प्रभात फेरी निकाली नाहर सिंह डागुर ने बताया की प्रभात फेरी में हरे रामा हरे कृष्णा और भगवान के भजनों के साथ पूरे गांव की परिक्रमा की एवं गांव के मुख्य चौराहे पर पहुंचकर दो मिनट का मौन धारण किया जिसमें भगवान से प्रार्थना की की जो लोग रास्तों में कीचड़ फैला रहे हैं उन लोगों को भगवान सद्बुद्धि दे इस प्रभात फेरी के आयोजन में अरविंद सिंह डागुर .भूरा डागुर.खिलाड़ी राम.दया राम.रामअवतार .गजेंद्र फौजी .पिन्टू गुप्ता .प्यार सिंह डागुर.संजीव शर्मा.विष्णु दत्त शर्मा .समय सिंह .ध्यान सिंह डागुर .खडग सिंह.आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।