Homeराजस्थानभरतपुर करौलीसूरौठ में आंगनबाड़ी कर्मियों ने निकाली मतदान जागरूकता रैली, आम जन को...

सूरौठ में आंगनबाड़ी कर्मियों ने निकाली मतदान जागरूकता रैली, आम जन को वोट का महत्व बताया ,Surauth Voting Awareness Rally

Surauth Voting Awareness Rally

सूरौठ।स्मार्ट हलचल/कस्बा सूरौठ में मंगलवार को क्षेत्र की आंगनबाड़ी कर्मियों ने मतदान जागरूकता रैली निकाली। कस्बे के बाजार एवं प्रमुख मार्गो में होकर निकाली गई जागरूकता रैली में शामिल आंगनबाड़ी कर्मियों ने आमजन को वोट का महत्व बताया तथा विधानसभा चुनाव में आवश्यक रूप से मतदान करने की अपील की। महिला एवं बाल विकास विभाग सुपरवाइजर सुमनलता जैन ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी करौली के आदेश अनुसार लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए कस्बा सूरौठ में जागरूकता रैली निकाली गई। क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी कर्मी सूरौठ तहसील मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में एकत्रित हुई। जागरूकता रैली को सुपरवाइजर सुमन लता जैन ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।रैली में सूरौठ क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं सहयोगिनियों ने भाग लिया। आंगनबाड़ी कर्मियों ने कस्बे के बाजार एवं प्रमुख मार्गो का भ्रमण कर भारत भाग्य विधाता हूं अब तो मैं मतदाता हूं , चुनाव आयोग का है आह्वान, सबको करना है मतदान, एक वोट से होय फैसला, मतदाता का यही हौसला आदि नारे लगाए। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आम जन को वोट का महत्व बताया तथा विधानसभा चुनाव में आवश्यक रूप से मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -