सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- गोभक्ति और धर्म संस्कार का भव्य संगम इस बार गोपाष्टमी पर 30 अक्टूबर को कस्बे में देखने को मिलेगा । श्री देवनारायण गोशाला, श्री सुरभि गौ तीर्थ धाम, कोटड़ी में गोपाष्टमी महोत्सव एवं नंदीशाला भूमि पूजन का आयोजन किया जाएगा । लादू लाल जाट ने बताया कि यह आयोजन गोसेवा, संतवाणी और भक्ति भाव से ओतप्रोत होगा । शाम चार बजे से आरंभ होने वाले इस कार्यक्रम में गोमाता के लिए छप्पन भोग, गोपूजन, भूमि पूजन, गोपुष्टी यज्ञ, संत प्रवचन एवं महाप्रसादी का विशेष आयोजन होगा । कार्यक्रम में महंत लक्ष्मणदास त्यागी (पंचमुखी दरबार, भीलवाड़ा) व महंत रामदास रामायणी हनुमंत धाम भीलवाड़ा के सानिध्य में मुख्य अतिथि जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा करेंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता गोभक्त अशोक कोठारी करेंगे । विशिष्ट अतिथि कोटडी प्रधान करण सिंह बेलवा रहेंगे ।


