Homeभीलवाड़ाराष्ट्रीय अधिवेशन में सुरेखा भंसाली नारी रत्न से हुई अलंकृत

राष्ट्रीय अधिवेशन में सुरेखा भंसाली नारी रत्न से हुई अलंकृत

भीलवाड़ा । उप प्रवृतक गुरुदेव श्री सिद्धार्थ मुनि जी मा.सा के सान्निध्य में जैन संस्कार मंच फ़ाउंडेशन का 20वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन सावेडी नगर (महाराष्ट्र) में सम्पन्न हुआ । 2 दिवसीय इस अधिवेशन का आयोजन संचालन राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगल चंद खारीवाल, कार्याध्यक्ष प्रवीण चोर्डिया, महामंत्री धर्मेश सिसोदिया, महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतना कोठीफोड़ा, महामंत्री किरण बाफ़ना ने किया । नवकार महामंत्र मंत्र के उच्चारण के पश्चात अधिवेशन में उपस्थित सभी राज्यों से आए जैन संस्कार मंच के पदाधिकारी किशन लोढ़ा ,महावीर भंसाली,रमेश पूनमिया,अजय दुगड़, देवीलाल बडाना, सुरेश सियाल ,हिम्मत परमार ,हस्ती मल लोढ़ा ,नरेस बागरेचा गिरिश ओस्तवाल धर्म चंद बाफ़ना ,टीकम खारीवाल, पीयूष ख़मेशरा मुकेश राका, महावीर बाफ़ना,अशोक सांभर, लव कुश चौधरी, संदीप हिंगड़ सावेंडी संघ के संचालक मनोज लोढ़ा, राजेश लोढ़ा एवं सम सर्व कार्यकारिणी सदस्य का स्वागत एवं सम्मान किया गया । राष्ट्रीय महामंत्री किरण बाफना ने बताया कि आम सभा मीटिंग के अंदर सभी शाखा के द्वारा वर्ष भर में किए गए कार्यों की वार्षिक रिपोर्ट पेश की जिसका निष्कासित रूप से निष्कर्ष किया गया । राष्ट्रीय कोषाद्यक्स कल्पेश धारीवाल द्वारा आय व्यय का वर्ष भर का लेखा प्रस्तुत किया गया । अवार्ड कार्यक्रम में संस्कार अवॉर्ड्स राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगल चंद खारीवाल एवं कार्य अध्यक्ष प्रवीण चोर्डिया द्वारा दिया संस्करण तपस्वी ये रत्ना भरत छाजेड़ जोधपुर, संस्कार रत्न मिश्री मल खड़वड़ ,संस्कार मणि हस्ती मल लोढ़ा चेन्नई, संस्कार गौरव अशोक बरडिया इंदौर, हिन्दू संस्कार सेवा ललित कोठारी पालघर , शसंस्कार संगठन जैन संस्कार कोटा,विहार सेवा एस एस जैन संस्कार मंच चेन्नई को दिया गया ।राष्ट्रीय अध्यक्षा चेतना कोठीफोड़ा महामंत्री किरण बाफ़ना ढ्वारा संस्कार नारी रत्न अवार्ड सुरेखा महावीर भंसाली औरंगाबाद को अलंकृत किया गया । इसके साथ ही संस्कार विहार सेवा बारडोली महिला मंच एवं संस्कार सेवा जैन संस्कार महिला मंच सुवाणा को दिया गया । राष्ट्रीय महिला द्वारा वर्ष भर में कराई गई प्रतियोगिता को राष्ट्रीय अध्यक्ष और चेतना कोठीफोड़ा महामंत्री किरण बाफ़ना नें विजेता रही बहनों को उपरना मैडल एवं ट्रॉफ़ी पहनाकर सम्मानित किया ।आर्ट प्रतियोगिता में प्रथम ममता बोरा,दितीय श्रद्धा धड़ीवाल एवं तृतीय मितवा कोठारी रही ।भजन प्रतियोगिता में प्रथम सपना लोढ़ा दितीय पायल आचलिया तृतीय रेखा बोहरा एवं अधिक समय लाभ में पालघर , नासिक ,बारडोली रही और इन सभी विजेताओं के साथ सभी भाग लेनी वाली बहनों को सांत्वना पुरस्कार देकर पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया ।सावेडी मंच द्वारा 1008 सामयिक का लक्ष्य रखते हुए सभी श्रद्धालुओं ने सामयिक साधना का लाभ लिया जिसके साथ गुरुदेव ने बताया कि सभी को संगठित होकर जैन समाज के उत्थान विकास में एवं विकास में सहयोग करना चाहिए ।संपन्न तरीक़े से हुए अधिवेशन में आयी सभी का आभार एवं धन्यवाद राष्ट्रीय कोषाद्यक्स कल्पेश धारिवाल ने किया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES