रायपुर । क्षेत्र के रेवाड़ा ग्राम निवासी सुरेश जाट को सर्वसम्मति से मेवाड़ युवा जाट महासभा रायपुर तहसील अध्यक्ष का दायित्व दिया गया । मदन जाट पीथा खेड़ा ने बताया कि सुरेश विभिन्न संगठनों में बेबाकी से कई दायित्वों का निर्वहन कर चुके है, सुरेश की समाज को आगे बढ़ाने की सोच और हर क्षेत्र में जागरूकता को देखते हुए उन्हें निर्विरोध यह मुकाम हासिल हुआ है ।