Homeराजस्थानअलवरशल्य चिकित्सा शिविर में चौथे दिन 2400 मरीजों का किया उपचार, आठ...

शल्य चिकित्सा शिविर में चौथे दिन 2400 मरीजों का किया उपचार, आठ रोगियों के किए ऑपरेशन

95 रोगियों का पंचकर्म से किया इलाज
सूरौठ। स्मार्ट हलचल/कस्बे की अग्रसेन वाटिका में राज्य सरकार की ओर से आयोजित किए जा रहे 10 दिवसीय शल्य चिकित्सा शिविर के दौरान बुधवार को चौथे दिन 2400 मरीजों का उपचार किया गया एवं पाइल्स से पीड़ित आठ रोगियों के ऑपरेशन किए गए। इसके अलावा 95 रोगियों का पंचकर्म विधी से इलाज किया गया। शिविर प्रभारी डॉ रामरूप मीणा एवं सह प्रभारी डॉ गोपाल सहाय शर्मा ने बताया कि शिविर के दौरान पाइल्स से पीड़ित कुल 58 रोगियों को शल्य चिकित्सा के लिए एडमिट किया गया। भर्ती किए गए मरीजों में से बुधवार को 8 रोगियों के ऑपरेशन किए गए। बुधवार की शाम तक 38 रोगियों के क्षार सूत्र विधि से ऑपरेशन किए जा चुके हैं। शिविर में ऑपरेशन डॉ नरेश गोपाल, डॉ जसराज गौड़, बालमुकुंद शर्मा ने किए एवं महिला मरीजों के डॉ प्रियंका मीणा ने ऑपरेशन किए। आयुर्वेद विभाग की ओर से आयोजित दश दिवसीय शल्य चिकित्सा शिविर का समापन 24 दिसंबर को होगा। शिविर में काफी संख्या में आयुर्वेद चिकित्सा कर्मी सेवाएं दे रहे हैं। आयुर्वेद विभाग के पूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉ घनश्याम व्यास भी शिविर की व्यवस्थाओं में विशेष सहयोग कर रहे हैं। शिविर में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर से आए डॉ सुरेंद्र गुर्जर ने प्रकृति परीक्षण किया। आयुर्वेद विभाग की ओर से 24 दिसंबर तक आयोजित किए जाने वाले शल्य चिकित्सा शिविर के दौरान अर्श (बवासीर), भगंदर, मस्से, अस्मरी, वात व्याधि, ग्रधसी, आम वात, गठिया, जोड़ों का दर्द, स्त्री रोग, श्वेत प्रदर, जीर्ण ज्वर सहित विभिन्न बीमारियों का आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से निशुल्क उपचार किया जा रहा है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES