Homeराजस्थानअलवरएसपी ने किया थाने का औचक निरीक्षण,सीएलजी सदस्यों की बैठक ली

एसपी ने किया थाने का औचक निरीक्षण,सीएलजी सदस्यों की बैठक ली

बानसूर। स्मार्ट हलचल/कोटपूतली बहरोड़ जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने गुरुवार को बानसूर थाने का औचक निरिक्षण किया। इस दौरान स्थानीय थाने के जवानों द्वारा एसपी राजन दुष्यंत को थाने पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया एंव वृताधिकारी दशरथ सिंह व थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक ने गुलदस्ता देकर पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान एसपी राजन दुष्यंत ने थाने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया व संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने सीएलजी सदस्यों की बैठक लेकर क्षेत्र में अपराधिक व पुलिस की गतिविधियों पर चर्चा की। मीडिया से रूबरू होते हुए एसपी राजन दुष्यंत ने कहा कि हम अपराधियों में भय व आमजन में विश्वास के मंत्र के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने सीएलजी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि आपके आसपास होने वाली आपराधिक गतिविधियों की जानकारी पुलिस को तुरंत देवें ताकि पुलिस समय रहते उचित कार्रवाई कर सके।तो वही बहुचर्चित सुनीता हत्याकांड को लेकर एसपी राजन दुष्यंत ने कहा कि प्रकरण मेरे संज्ञान में नहीं था अब जल्द ही इस पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर वृताधिकारी दशरथ सिंह, थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक, नगरपालिका चैयरमेन प्रतिनिधि सज्जन मिश्रा, डॉ.शशिकांत बोहरा , व्यापार मंडल अध्यक्ष महावीर बालासिया, बृजमोहन शर्मा,आर सी यादव सहित सीएलजी सदस्य, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र व ग्राम रक्षक सहित थाने का स्टाफ मौजूद रहा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES