Homeभरतपुरबीना स्टेशन का औचक निरीक्षण, ख़राब समोसे नष्ट करवाए, अनधिकृत फ्रिज एवं...

बीना स्टेशन का औचक निरीक्षण, ख़राब समोसे नष्ट करवाए, अनधिकृत फ्रिज एवं पानी बोतले की जब्त

बीना स्टेशन का औचक निरीक्षण, ख़राब समोसे नष्ट करवाए, अनधिकृत फ्रिज एवं पानी बोतले की जब्त

कमल सिंह लोधा

बीना: स्मार्ट हलचल/वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक सौरभ कटारिया के निर्देशन में सहायक वाणिज्य प्रबन्धक प्रमोद कुमार तिवारी द्वारा गाड़ियों में यात्रियों के लिए वेंडरो द्वारा उपलब्ध करवाई गयी खानपान सामग्री तथा बीना स्टेशन पहुँचकर प्लेटफार्म पर खानपान स्टालों द्वारा उपलब्ध करायी जा रही खानपान सामग्री की गुणवत्ता की जाँच की गयी | साथ ही कैटरिंग स्टॉल के निरीक्षण के दौरान स्टॉल पर जनता खाना के बॉक्स पर एक्सपायरी तिथि की उपलब्धता, गैर अनुमोदित पी.ए.डी. आइटम की बिक्री एवं खुले में खाद्य सामग्री बेचने जैसी अनियमितता सम्बन्धी जाँच की गयी |निरिक्षण के दौरान बीना स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 4 पर संचालित खानपान स्टॉल पर उपलब्ध गैर-अनुमोदीत खाद्य सामग्री जब्त की गई एवम पेटीज की गुणवत्ता जांच हेतु सैंपलिंग कराकर जांच हेतु भेजा गया। इसी प्रकार प्लेटफार्म क्रं 4 के अन्य स्टॉल के बाहर अनाधिकृत रूप से रखे हुए फ्रिज को भी जब्त किया गया | स्टेशन परिसर से अनधिकृत रूप से रखी हुयी गैर-अनुमोदित पानी बॉटल की 55 पेटी जब्त की गई। स्टेशन परिसर में वेंडर द्वारा विक्रय किये जा रहे समोसे की भी जांच की गई एवं निर्धारित मानको के अनुसार न पाए जाने पर समौसों को नष्ट कराया गया। साथ ही संबंधित लाइसेंसी के प्रतिनिधि को आवश्यक सुधार कर गुणवत्तापूर्ण खानपान उपलब्ध करने हेतु समझाइश दी गई। कार्यवाही के दौरान मुख्य खानपान निरीक्षक मोहित यादव, वरिष्ठ वाणिज्य निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह, मंडल वाणिज्य निरीक्षक/बीना आशीष अवस्थी एवं अन्य पर्यवेक्षक उपस्थित रहे |रेल प्रशासन यात्रियों को उच्च गुणवत्ता के साथ बेहतर खानपान सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है |

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES