ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल /चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने बुधवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बन रहे चंदेरिया रेल्वे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने बताया कि इस दौरान सांसद जोशी ने रेल्वे स्टेशन पर निर्माण कार्य प्लेटफार्म, मुख्य द्वार, पार्किंग एरिया, टिकट काउंटर का जायजा लिया। रेल्वे अधिकारियों को रेल्वे स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखने नियमित सफाई रखने यात्री सुविधाओ के विस्तार को लेकर कोई कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान फिट चित्तौड़ क्लब द्वारा सांसद जोशी की पहल पर चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान को लेकर रेल्वे स्टेशन परिसर पर साफ सफाई भी की गई। क्लब संयोजक लोकेश त्रिपाठी ने बताया कि फिट चित्तौड़ क्लब सभी क्षेत्रों में सफाई अभियान,एवं सामाजिक हित के कार्य सांसद सीपी जोशी के मार्गदर्शन में निरंतर कर सके और आम जन भी फिट चित्तौड़ क्लब से जुड़कर इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता दे हरित चित्तौड़, स्वच्छ चित्तौड़”बनाने का कार्य कर सके।