Homeराजस्थानअलवर13 सरकारी कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

13 सरकारी कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

31 अधिकारी और कर्मचारी मिले अनुपस्थित, एसडीएम ने दिया कारण बताओं नोटिस

बानसूर। स्मार्ट हलचल/शुक्रवार का दिन उपखंड क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों के लिए रहा हड़कंप का दिन हाल ही में ट्रांसफर होकर आए बानसूर उपखंड अधिकारी के पद का भार संभाल रहे स्थानीय उपखंड अधिकारी अनुराग हरित सहित तहसीलदार गजेन्द्र सिंह राठौड़ व नारायणपुर तहसीलदार ने शुक्रवार को बानसूर व नारायणपुर उपखंड के 13 राजकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित मिले कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 2 दिन में जवाब देने के लिए निर्देशित किया गया। एसडीएम अनुराग रहित ने बानसूर उपखंड के सीडीपीओ, सीबीईओ, नगरपालिका, पीएचडी, बिजली विभाग कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इन कार्यालयों मे कुल 20 अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। पीएचइडी विभाग कार्यालय में तों सभी अधिकारी व कर्मचारी नदारद मिले। तों वहीं नगर पालिका कार्यालय में समस्त स्थाई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। सीडीपीओ कार्यालय में एक कर्मचारी अनुपस्थित पाई गई। बिजली विभाग के सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता सहित अधिकांश कर्मचारी गैरमौजूद ही मिले। विद्युत विभाग के कार्यालय में आवागमन पंजिका भी संचारित नहीं पाई । इधर तहसीलदार गजेंद्र सिंह राठौड़ ने पीडब्ल्यूडी, बीएसओं, डीओ, आईटी, सहायक कृषि अधिकारी व पंचायत समिति कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंचायत समिति कार्यालय बानसूर में तीन संविदाकर्मी अनुपस्थित पाए गए। पीडब्ल्यूडी कार्यालय में आवागमन पंजिका संचारित नहीं पाई गई। तों वहीं नारायणपुर तहसीलदार ने नारायणपुर क्षेत्र के बिजली विभाग, पीएचडी विभाग और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुल 8 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिनमें से 5 कर्मचारी पीएचडी विभाग, 2 बिजली विभाग और 1 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में गैर मौजूद मिले। इस प्रकार उपखंड बानसूर और नारायणपुर में कुल 31 अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित पाए गए सभी कर्मचारियों को उपखंड कार्यालय बानसूर से कारण बताओं नोटिस जारी किया गया और 2 दिन में जवाब प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है। एसडीएम अनुराग हरित ने बताया कि जवाब असंतोषजनक पाए जाने पर सीसीए नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES