:- स्वच्छता एवं वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के लिए दिए निर्देश
राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी/स्मार्ट हलचल।सरकार के वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत गुरुवार को जावल ग्राम पंचायत में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा की अध्यक्षता प्रशासक अंबेश चौधरी ने की। वहीं मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी तानिया रिणवा थे। ग्राम सभा में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण एवं वर्षा जल संरक्षण तथा स्वच्छता से संबंधित कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई। उपखण्ड अधिकारी तानिया रिणवा ने वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के तहत जल संरक्षण का संकल्प सभा मे उपस्थित ग्रामीणों को दिलाया। उन्होंने पंचायत के प्रत्येक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा अपने घरों का प्लास्टिक का कचरा,
बोतल, थेलिया को अपने घरों में ही एकत्रित कर विद्यालय में एक स्थान पर जमा करवाने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए। ताकि उसको नगर निकायों या पंचायत द्वारा उठाकर रिसाईकल बिन के लिए भेज दिया जाएगा। इस मौके पर बरसात के जल को एकत्रित करने के लिए विशेष कार्ययोजना बना कर बरसात से पहले संकलित करने की व्यवस्था पर जोर दिया। विद्यालयों के प्रत्येक बच्चे एवं उसके परिवार को पांच-पांच पेड़ लगाने को कहा। वहीं उपखंड अधिकारी ने वन विभाग की चौकी में पहुंचकर पंचायत कर्मियों एवं वन कर्मियों के साथ 11 पौधारोपण कर वंदे गंगा अभियान का शुभारंभ किया।
इस मौके पर प्रशासक अंबेश भवानी चौधरी, सचिव जमीर खान पठान, सहायक सचिव भेरूलाल पाराशर, वनपाल कमलेश रेगर, शैतान चौधरी,
चांदनी जैन, मेट सोनू कुमार वैष्णव, गोपाल सिंह, दशरथ सिंह, राजेंद्र रेगर, बनजीत सिंह सहित कई ग्रामीण भी उपस्थित थे।
उपखंड अधिकारी तानिया रिणवा ने गलियों और मोहल्ले का निरीक्षण कर सड़कों एवं नालियों की व्यवस्था एवं सफाई का जायजा भी लिया ।


