Homeराजस्थानअलवरकोतवाली थाने का औचक निरीक्षण:- थाने के गेट पर संतरी को नदारद...

कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण:- थाने के गेट पर संतरी को नदारद देख डीएसपी ने कड़ी जताई नाराजगी

स्मार्ट हलचल। बयाना/बयाना पुलिस सर्किल के डिप्टी एसपी कृष्णराज जांगिड़ ने शनिवार दोपहर बयाना कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण किया। थाने के गेट पर संतरी को नदारद देख डीएसपी ने कड़ी नाराजगी जताई। डीएसपी ने ड्यूटी ऑफिसर को हिदायत देते हुए कहा कि भविष्य में हमेशा संतरी हथियार के साथ गेट पर तैनात मिलना चाहिए। ऐसा नहीं मिलने पर संबंधित संतरी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डिप्टी एसपी ने थाने की साफ सफाई दुरुस्त करने, थाना परिसर में इधर-उधर पड़े नाकारा सामान को मालखाने में जमा करवाने, थाना परिसर में बेतरतीब खड़े वाहनों को व्यवस्थित तरीके से पार्क करने को कहा। इसके साथ ही विभिन्न मामलों में वर्षों से जब्तशुदा वाहनों के ढेर को देखकर डिप्टी एसपी ने हैरानी जताई। उन्होंने थाना एचएम को ऐसे वाहनों की सूची तैयार कर उन्हें डिस्पोजल कराने को कहा। इसके बाद डिप्टी एसपी थाने की मैस में पहुंचे। मैस की जर्जर हालत को देख डिप्टी एसपी ने उसकी मरम्मत और नवीनीकरण कराने को कहा। उन्होंने मैस में खाना बनाने के लिए लकड़ियों के बजाय गैस सिलेंडर का उपयोग करने को कहा। डिप्टी एसपी ने कहा कि सरकार पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए और वातावरण को धुंआ मुक्त करने के लिए चूल्हे के बजाय गैस सिलेंडर पर खाना बनाने को बढ़ावा दे रही है। लेकिन यहां इसके विपरीत हो रहा है। इस दौरान एसआई करतार सिंह, एएसआई जितेंद्र शर्मा, हैड मोहर्रिर नेतराम मीणा आदि मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES