ज़िला कलेक्टर ने किया नगर पालिका का औचक निरीक्षण, सब्जी मंडी अतिक्रमण आवारा पशुओं सफ़ाई के दिए निर्देश
(आज़ाद नेब)
जहाजपुर/स्मार्ट हलचल/ज़िला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने आज नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी, चेयरमैन सहित एसडीएम तथा बीडीओ के साथ विभिन्न विकास कार्यों के मुद्दों पर बैठक ली।बैठक में ज़िला कलेक्टर शेखावत ने नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी राघव मीना को पालिका क्षेत्र में
शहर के सौंदर्यीकरण के संबंध में चर्चा की गई जिसमे अतिक्रमण के विरुद्ध सशक्त कारवाई किए जाने, उपयुक्त पार्किंग व्यस्था सुनिश्चित करवाने, सब्ज़ी मंडी की शिफ्टिंग, शहर में उपयुक्त साफ़ सफ़ाई तथा आवारा पशुओं को गोशाला भेजने, पब्लिक पार्क विकसित करने के निर्देश दिये तथा विभागीय योजनाओं पर उनसे विस्तार में चर्चा की।
बैठक के दौरान ज़िला कलेक्टर शेखावत ने संबंधित अधिकारियो को वेंडिंग जोन के तहत आय बढ़ाने के भी निर्देश प्रदान किए। ज़िला कलेक्टर ने शेखावत ने एसडीएम को उपरोक्त बुंदुओ पर उचित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। इस दौरान एसडीएम सुरेंद्र बी पाटीदार, विकास अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा, चेयरमैन नरेश मीणा, ईओ राघव मीणा मौजूद थे।
बैठक के बाद उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार ने कलेक्टर के निर्देशों की पालना करते हुए सब्जी मंडी व्यापारियों की उपखंड कार्यालय पर बातचीत करते हुए कहा कि बस स्टैंड पर सब्जी मंडी होने की वजह से शहर में अव्यवस्था उत्पन्न हो रही है जल्द से जल्द इसको नगर पालिका द्वारा बनवाई गई सब्जी मंडी में शिफ्ट करें अन्यथा प्रशासन द्वारा आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में व्यापारियों ने मंडी शिफ्टिंग को लेकर 19 मई तक का समय मांगा है।
इस दौरान नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राघव मीणा मंडी व्यापारी साहिल खान, कमल खटीक, बाबूलाल खटीक, सोहन कीर, दिनेश माली, लेखराज कीर, मुकेश खटीक, कजोड़ कीर मौजूद थे।
गौरतलब है कि जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने 26 फरवरी को पंचायत समिति के सभागार में पालिका ईओ राघव मीणा को सब्जी मंडी, अतिक्रमण, आवारा पशुओं ओर नगर में साफ सफ़ाई के दिए निर्देश दिए थे। ईओ मीणा ने निर्देशों की पालना करते हुए बस स्टैंड पर रोड़ के दोनों ओर लाइन की थी।