शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल|भरतपुर जिले में कस्बा वैर ,नगर पालिका प्रशासन वैर द्वारा तालुका क्षेत्र वैर में संचालित नया बस स्टैंड रैन बसेरा का अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश वैर मोहित द्विवेदी के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया जहां बहुत सी कमियां पाई गई।
तालुका विधिक सेवा समिति के सचिव कन्नू जैन ने बताया कि अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति तथा एडीजे द्वारा नगर पालिका प्रशासन वैर द्वारा संचालित रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया गया जहां पाया गया कि अन्नपूर्णा रसोई में ही रैन बसेरे का संचालन किया जा रहा है। रैन बसेरे के लिए कोई अलग से स्थान सुनिश्चित नही है, और प्रचार प्रसार के लिए भी बोर्ड अथवा बैनर नहीं लगा हुआ था, पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था नहीं थी, जगह-जगह गंदगी पाई गई, ठीक से रोशनी की व्यवस्था भी नहीं थी, सर्दी में ठहरने वाले लोगों के लिए गद्दे रजाई तकिए चादर तथा ठंड में काम आने वाले उपकरण आदि की व्यवस्था भी नहीं थी। अध्यक्ष ने सारी व्यवस्थाएं ठीक करने के लिए दिशा निर्देश दिए।


