पीपलूंद ग्राम पंचायत के राजस्व गांवों की आबादी भूमि का ड्रोन उड़ाकर सर्वेक्षण विभाग टीम ने सर्वे किया
दुर्गेश रेगर पीपलूंद
पीपलूंद। स्मार्ट हलचल। शाहपुरा जिले के जहाजपुर उपखंड क्षेत्र की पीपलूंद ग्राम पंचायत में भारत सरकार द्वारा भू-स्वामीत्व योजना के तहत ड्रोन के माध्यम से राजस्व गांवों की भूमि का सर्वे शुक्रवार को पीपलूंद ग्राम पंचायत में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पीछे खेल मैदान में ग्राम पंचायत पीपलूंद के समस्त राजस्व गांवों की आबादी भूमि का सर्वे भारतीय सर्वेक्षण विभाग की टीम के प्रभात कुमार प्रधान, पुष्पेंद्र माली, रोहिताश चौधरी, मानसिंह गुर्जर, द्वारा संपूर्ण पीपलूंद ग्राम पंचायत क्षेत्र में ड्रोन उड़ाकर राजस्व गांवों की आबादी भूमि का सर्वेक्षण कर सर्वे किया गया।
इस दौरान पीपलूंद ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार चौधरी, कनिष्ठ सहायक शैतान सिंह मीणा, शंभू लाल रेगर, रामकुवांर मीणा, सहित इत्यादि मौजूद रहे।













