स्मार्ट हलचल/चौमहला/क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि के बाद रविवार को भी राजस्व व कृषि विभाग की टीम का ग्राम पंचायत क्षेत्रो में सर्वे का कार्य जारी रहा।
क्षेत्र में शुक्रवार शनिवार को हुई मूसलाधार बरसात के बाद फैसले खराब हो गई तथा फसल कटाई का कार्य प्रभावित हो रहा है,रविवार को तहसील के सभी पटवार हल्के में राजस्व व कृषि विभाग की टीमों ने सर्वे का कार्य किया
ग्राम पंचायत पारा पिपली के गांव मकोडिया में पटवारी विनोद कुमार मुकेश कुमार शोभाराम बेरागी कृषि विभाग से अंशु कुमार ने सर्वे किया ।इस दौरान
नरेंद्र सिंह झाला उप सरपंच, अमर सिंह लोकेंद्र सिंह, खुमान सिंह ,विरम सिंह, लक्ष्मण सिंह ,भोल सिंह ,मांगु सिंह, शकर सिंह सहित कई किसान मोजूद रहे।