नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण शिविर आयोजित
थांवला।स्मार्ट हलचल/नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीबीईओ हेमंत कुमार मिश्रा द्वारा की गई। कार्यक्रम में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित गतिविधियों, उल्लास ऐप के माध्यम से 15 प्लस वय वर्ष के निरक्षर वयस्कों का चिह्नांकन, सर्वेयर की तैनाती आदि बिंदुओं पर जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर सीबीईओ हेमंत कुमार मिश्रा ने कहा कि सभी उल्लास ऐप के माध्यम से निरक्षरों का सर्वे कराएं। सर्वे के बाद चिह्नित हुए सभी निरक्षरों के लिए स्पेशल कक्षाओं का संचालन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि साक्षरता जैसे पुनीत कार्य को साक्षर कर उन्हें वित्तीय डिजीटल एवं विधिक साक्षरता की जानकारी देकर आप पुण्य कार्य कर रहे है। मिश्रा ने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की सफल क्रियान्विति एवं ग्राम साक्षरता स्तर तक प्रभावी संचालन संचालन के लिए पंचायत साक्षरता प्रभारियों, सर्वेयर्स आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साक्षरता समन्वयक हरिकिशन मातवा एवं संदर्भ व्यक्ति अनिता चौधरी ने पंचायत साक्षरता प्रभारियों की साक्षरता कार्यों के सफल संचालन एवं स्वयंसेवी शिक्षको को उल्लास भाग संख्या एक की जानकारी दी। आरपी इंद्रा रिणवां ने संभागियों को मार्गदर्शन प्रदान कर विभाग के प्रति पूर्ण समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया। चंपालाल कुमावत ने अपने अनुभवों के आधार पर साक्षरता शिक्षा व सर्वेयर को उल्लास ऐप के माध्यम से स्वयंसेवी शिक्षकों को कैसे काम में लेना है, आदि बिंदुओं पर शिक्षको को मार्गदर्शित किया। प्रशिक्षण में कुल ने भाग लिया 126 संभागियों ने भाग लिया। इस मौके पर राजेंद्र प्रजापत, अंजु वैष्णव, मनीष चौधरी, श्री भगवान सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, सर्वेयर एवं प्रेरक मौजूद रहे।