मरमी माताजी में 164 यूनिट रक्तदान
भीलवाडा । स्मार्ट हलचल/मरमी मातेश्वरी धर्मशाला में श्री मद भागवत महापुराण कथा महोत्सव अन्तर्गत स्व. श्री मति चांदी बाई,स्व.श्री रामचंद्र जी विजयवर्गीय की स्मृति में परम श्रद्धेय संत श्री दिग्विजय रामजी महाराज की प्रेरणा से मानव सेवार्थ
आयोजित रक्तदान शिविर में विजयवर्गीय परिवार मरमी , रक्तदाता युवा टीम मरमी माताजी एवं सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा के तत्वधान में 164 यूनिट रक्तदान हुआ । महिला शक्ति ने भी बढ़चढ़कर भाग लिया । 24 महिलाओं ने रक्तदान किया । 15 रक्तविरो ने दुर्लभ नेगेटिव रक्त का दान किया ।
40 से अधिक रक्तदाताओं ने प्रथम बार रक्तदान किया
। रक्तदाताओं का रक्तदाता सम्मान पत्र भेंट कर अभिन्दन किया गया ।