Homeभीलवाड़ासूर्य ने ऊगली आग, लॉकडाउन जैसे हालत

सूर्य ने ऊगली आग, लॉकडाउन जैसे हालत

पोटलां । देश सहित प्रदेशभर में भीषण गर्मी से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। नौतपा में तापमान की अधिकता से कस्बे में दोपहर को लॉकडाउन जैसे हालात नज़र आते हैं बस स्टैंड जहां आम दिनों में पूरे दिन लोगों का मेला लगा रहता था वहां नाम मात्र के लोग दिखाई देते हैं भीषण गर्मी और लू की लपटों के कारण पूरे दिन बाजार, सदर बाजार, बस स्टैंड सहित कस्बे भर में सन्नाटा पसरा हुआ नजर आता है तेज गर्मी के चलते व्यापारीयों का व्यापार भी प्रभावित हो चुका है आधे से ज्यादा व्यापारी अपने प्रतिष्ठान दोपहर पहले बंद कर घर चले जाते हैं सूर्य का तेज कम होने पर पुनः अपने प्रतिष्ठानों को खोलते हैं | सूर्य की तपिश ने लोगों को झुलसा कर रख दिया है। लू की मार भी दिनभर इस कदर हावी रहती है कि कुछ कदम चलने पर सिर चकराने जैसा एहसास होने लगता है | रह रहकर गला सूखने की समस्या आम हो गई है भीषण गर्म मौसम के कारण लोग इतने भयभीत हो चुके हैं कि दोपहर से पहले सारे कामकाज खत्म करने का प्रयास करने लगे हैं ताकि दोपहर में बाहर ना निकालना पड़े भीषण गर्मी के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बच्च बुजुर्ग और जवान क्या सभी को गर्मी सता रही है लोग अपने पूरे शरीर को कपड़ों से ढ़ककर ही घर से बाहर निकल रहे है। जगह जगह लगे पियाऊ व वाटर कूलर से लोग अपनी प्यास बुझा रहें है | रविवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। लोगों को सुबह से ही भीषण गर्मी से सामना करना पड़ रहा है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES