आसींद । किशनगढ़ में आयोजित चित्तौड़ प्रांत की बैठक में सुशीला असवारा को विश्व हिंदू परिषद में जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया । वही अनिल वैष्णव को बजरंगदल में जिला सहसंयोजक का दायित्व मिला, तो रमेश टेलर को जिला सत्संग प्रभारी बनाया गया, छीतरमल को जिला कोषाध्यक्ष,नूकुल सोनी को सामाजिक समरसता प्रमुख का दायित्व दिया गया । यह जिम्मेदारी किशनगढ़ में विश्व हिंदू परिषद की चितौड़ प्रांत की बैठक में दी गई ।


