(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर | स्मार्ट हलचल| कोटपुतली-बहरोड़ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नारायणपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फायरिंग और हत्या के प्रयास के मामले में 11 महीने से फरार चल रहे वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी रोहिताश कुमार ने बताया कि लगभग 11 माह पूर्व ग्राम पंचायत गढ़ी के गाँव कोठिया में ठेकेदार विशम्बर दयाल के बेटे की शादी के दौरान यह घटना हुई थी। शादी समारोह में रात करीब 1 बजे खेत में डीजे चल रहा था, तभी कोटपुतली के सुन्दरपुरा निवासी राजेश कसाना उर्फ राधे गुर्जर (26) पुत्र पप्पू उर्फ मुसाराम ने अचानक फायरिंग कर दी, जिससे हवासिंह गुर्जर (35) पुत्र कैलाश चंद निवासी सुन्दरपुरा, थाना कोटपुतली के पेट में गोली लग गई थी। घटना के बाद आरोपी राजेश कसाना उर्फ राधे गुर्जर मौके से फरार हो गया था और तब से लगातार पुलिस को चकमा देकर फरारी काट रहा था। पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। थानाधिकारी ने बताया कि मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सोमवार को गाँव चतरपुरा में दबिश दी और फरार आरोपी राजेश कसाना उर्फ राधे गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, क्योंकि यह मामला लंबे समय से लंबित था। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहाँ से अदालत ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस अब आरोपी से फायरिंग में प्रयुक्त हथियार, घटना के कारणों और अन्य संभावित सहयोगियों के बारे में गहन पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी रोहिताश कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासों की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


