राजस्थान में अजमेर की उच्च सुरक्षा वाली जेल में निषिद्ध सामग्री ले जाते गिरफ्तार किए गए निलंबित जेल प्रहरी छोटा राम को विभागीय जांच के बाद शुक्रवार को बर्खास्त कर दिया गया।
उपमहानिरीक्षक पुलिस मोनिका अग्रवाल ने बताया कि जेल में बन्दियों को निषिद्ध सामग्री पहुंचाने वाले जेल कार्मिकों के विरुद्ध लगातार विभाग सख्त कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी प्रहरी छोटाराम की 24 फरवरी को शाम छह बजे से रात दो बजे तक अजमेर उच्च सुरक्षा वाली जेल में ड्यूटी थी। शाम को ड्यूटी पर पहुंचे उक्त प्रहरी की तलाशी ली गई, तो उससे तीन मोबाइल सिम कार्ड बरामद हुए।बताया कि इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया और शुरुआती जांच में दोषी पाए जाने पर उसे 27 फरवरी को निलंबित कर दिया गया था। विभागीय जांच पूरी होने के बाद आज राज्य सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।