Homeराजस्थानकोटा-बूंदीचिकित्सक संघ ने दिया ज्ञापन, डॉ मुरारी के निलंबन को वापस लेने...

चिकित्सक संघ ने दिया ज्ञापन, डॉ मुरारी के निलंबन को वापस लेने की मांग

चिकिसको ने दिया ज्ञापन, डॉ मुरारी के निलंबन को वापस लेने की मांग

बून्दी। स्मार्ट हलचल/गत 21 अप्रेल को उप-जिला अस्पताल नैनवा में बेंच पर ही महिला को प्रसव होने के मामले में गठित जाँच टीम द्वारा डॉक्टर मुरारी लाल मीणा को दोषी पाये जाकर उन्हें निलंबित करने के गलत बताते हुए जिला सेवारत चिकित्सक संघ बूंदी ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताता की संघ डॉक्टर मुरारी लाल मीणा के निलंबन को सही नहीं मानता है। उक्त संबंध में डॉक्टर मुरारी लाल मीणा के पक्ष में ज्ञापाम दिया जिसमे निवेदन किया कि डॉ मुरारी लाल मीणा के पक्ष को साहनुभूति पूर्वक सुना जाए तथा उनके निलंबन को वापस लिया जाए। डॉक्टर मुरारी ने अपने चिकित्सकीय कार्य में कोई कोताही नहीं बरती है। मरीज के बताई कंप्लेंट के अनुसार उसका इलाज किया एवं उसे समय रहते अस्पताल में भर्ती किया था।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES